धनबाद
कतरास. राजगंज रोड स्थित दिगंबर जैन मंदिर में भगवान महावीर के मोक्षकल्याणक दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर जैन समाज के लोगों ने मन्दिर में सामूहिक पूजा अर्चना किया और भगवान के कलश के बाद शांतिधारा कि गई. उसके बाद नित्य पूजा हुई और भगवान महावीर की पूजा के बाद सभी लोगों ने लड्डू चढ़ाया पूजा के बाद सभी लोगों ने एक दूसरे से नमन किया. कार्यक्रम में प्रदीप सेठी, अमर सेठी, प्रदीप पाटोदी,सुनील पाटोदी,जय कुमार पहाड़िया, स्वरूप पहाड़िया,कमल पहाड़िया,बिपिन रारा, गौरव रारा, आनंद काला,लक्की काला, विजय काला,अनिल गंगवाल, नवीन गंगवाल,महेंद्र सेठी,रोकी सेठी,प्रदीप रारा, राजु रारा, मनीष गंगवाल,प्रतीक सेठी,बबलू पाटोदी,सुशीला देवी,रेनू रारा, रंजु गंगवाल, बेबी सेठी,अनिता पहाड़िया, शर्मिला पहाड़िया,नीतू काला,धन्नू छाबड़ा,नेहा गंगवाल, सहित समाज के महिला व पुरुष मौजूद थे.