बोकारो: चास थाना क्षेत्र के हाजी नगर में महज़ तीन रुपये की बकाये को लेकर युवकों की दो गुटों में हुई झड़प के बाद घटना चाकूबाजी की घटनामे तब्दील हो गई।
दो युवक गम्भीर रूप से घायल हुए है। वही बीच-बचाओ करने आई महिला नज़मा भी चकुबाज़ी की घटना में घायल हो गई। जिसे स्थानीय लोगो मदद से उसे नज़दीक के निजी अस्पताल पहुँचाया गया जहाँ डॉक्टरों ने जाँच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया है।
वही नज़मा के दोनों घयाल बेटे इम्तियाज ओर मुमताज को इलाज़ वास्ते बोकारो के सदर अस्पताल पहुँचाया गया जहाँ उनका इलाज चल रहा है।
जिसमे एक स्तिथि अबतक खतरे से बाहर नही है। घटना की सूचना के बाद अस्पताल पहुँचे चास थाना के इंस्पेक्टर मो0 रुस्तम में जानकरी देते हुए बताया कि इस घटनामे शामिल आरोपियों गुड्डू ओर ज़ाकिर की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। महज़ तीन रुपये के बकाये पर हुई झड़प के सवाल पर उंन्होने कहा कि जाँच के बाद ही इसपर कुछ कहा जा सकता है।
वही घायलों को अस्पताल पहुँचाने प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि आरोपी अपराधी किस्म के लोग है उनका काम ही है नशे की हालत में किसी भी आपराधिक घटना को अंजाम देने में उन्हें कोई गुरेज नही है।