गुरपा-मानपुर रेलखंड पर मालगाड़ी बेपटरी होने से मची है अफरा तफरी
धनबाद स्टेशन के टिकट काउंटर पर हंगामा करते रेल यात्री
धनबाद मंडल के गुरपा स्टेशन पर बुधवार की सुबह कोयला लदी मालगाड़ी के 53 वैगन बेपटरी होने के बाद कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है या मार्ग बदले गए हैं. धनबाद-गया इंटरसिटी को भी रद्द कर दिया गया है. इधर धनबाद जंक्शन पर यात्री परेशान हैं और स्टेशन पर हंगामा कर रहे हैं. यात्रियों का कहना है कि टिकट लेकर भी वे गंतव्य तक नहीं जा सके. किसी को परीक्षा देने जाना था, तो कई लोगों ने इमरजेंसी में कही जाने का मन बनाया था. कई यात्री रोते भी दिखे. टिकट वापसी को लेकर अनारक्षित काउंटर पर भीड़ उमड़ पड़ी. कई यात्रियों ने टिकट काउंटर पर जमकर हंगामा भी किया. हालांकि टिकट क्लर्क ने सभी यात्रियों से अपील धैर्य बनाये रखने की अपील भी की. कहा कहा कि सभी का टिकट बारी बारी से वापस कर दिया जाएगा.
रेलवे ने बरवाडीह, गया, गोमो, धनबाद से दुर्घटना राहत यान और अधिकारियों की टीम को घटना स्थल के लिए रवाना कर दिया है. राहत कार्य चलाया जा रहा है. बावजूद रेल पटरी को दुरुस्त करने में थोड़ा समय लगेगा.