धनबाद
लोकनायक जयप्रकाश नारायण की 120वीं जयंती वर्ष पर आगामी 6 नवंबर को आयोजित होने जा रहे हैं भ्रष्टाचार विरोधी प्रतिनिधि सम्मेलन को लेकर गांधी सेवा सदन में कार्यक्रम अध्यक्ष विजय झा के नेतृत्व में प्रेस वार्ता की गई।जिसमें प्रमुखता से बताया गया कि इस सम्मेलन को करने का प्रमुख उद्देश्य लोगों को एवं विशेषकर युवाओं को जोड़ने व जागरूक करने का हैं।इस सम्मेलन का आगाज केंद्रीय संयोजक विधायक सरयू राय के नेतृत्व में रांची से किया जा चुका हैं।जिसके बाद धनबाद में किया जा रहा हैं।जबकि यह सम्मेलन झारखंड के विभिन्न जिलों में किया जाना हैं।धनबाद में आयोजित इस सम्मेलन में धनबाद सहित बोकारो एवं गिरिडीह के लोग भी जुटेंगे।बताया जाता हैं कि इस सम्मेलन में प्रवेश नि:शुल्क हैं और जारी टोल फ्री नंबर 9102600257 के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करवाकर लोग इस सम्मेलन में भाग ले सकते हैं।इस कार्यक्रम के सम्मेलन संयोजक के बी सहाय,सम्मेलन सह संयोजक गुलाब महतो एवं स्वागत समिति अध्यक्ष उदय कुमार सिंह हैं।प्रेस वार्ता में विजय झा,उदय सिंह, गौतम मंडल,अनंत झा,अरविंद सिन्हा,शंकर चौहान,नागेंद्र सिंह,उमेश राय,अनुज सिंहा प्रो. एन के अम्बष्ठ,लाल जी वर्मा,राम प्रसाद सिंह,जुबेर आलम,विनोद चौहान,अनंत श्री कृष्णा,अनिल बांसफोड़ सहित अन्य मौजूद थे।