रामगढ़ जिले के पतरातू: बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद की अनुशंसा पर बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के पतरातू प्रखंड के डाढ़ीडीह सरना हाई स्कूल से टेरपा होते हुए बड़कागांव प्रखंड के उरेज, आगों, अंबाटोला होते हुए तलसवार तक की सड़क का निर्माण लगभग 78 करोड़ों रुपए की लागत से होगा|
ज्ञातव्य हो कि विगत दिनों पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव से मुलाकात कर विधायक अंबा प्रसाद ने सड़क निर्माण का अनुशंसा पत्र सौंपा था तथा जर्जर सड़क को लेकर ध्यान आकृष्ट कराते हुए तत्काल सड़क निर्माण की स्वीकृति हेतु कहा था। विधायक की अनुशंसा पर अधीक्षण अभियंता, अग्रिम योजना अंचल, पथ निर्माण विभाग ने मुख्य अभियंता, केंद्रीय निरूपण संगठन, पथ निर्माण विभाग को डीपीआर समर्पित कर दिया है। बहुत जल्द इस सड़क को प्रशासनिक स्वीकृति प्राप्त होगी और कैबिनेट से उक्त प्रस्ताव को स्वीकृति दिलाने का कार्य किया जाएगा| इस मौके पर विधायक अंबा प्रसाद ने प्रेस रिलीज जारी कर कहा कि उक्त सड़क निर्माण होने से पतरातू प्रखंड से बड़कागांव प्रखंड की दूरी और भी सुगम हो जाएगी तथा लोगों को एक विकल्प मार्ग प्राप्त होगा तथा पतरातू से सीधे बड़कागांव जाने के लिए सौंदा जाने की आवश्यकता नहीं होगी|
*पतरातू प्रखंड के अन्य इन सड़कों के निर्माण की मिली स्वीकृति:-*
विधायक अंबा प्रसाद के लगातार प्रयासों के बदौलत पतरातू प्रखंड के प्रखंड के ग्राम घुटवा बजरंगबली मंदिर से मसमोहना साईं मंदिर तक लगभग 2 किलोमीटर की सड़क निर्माण की स्वीकृति हो गई है उक्त सड़क निर्माण लगभग 99 लाख की लागत से हो रहा है जिसकी निविदा भी जारी कर दी गई है। इसके साथ ही ग्राम तालाटांड मुख्य पथ से तहसील होते हुए कुंबटोली तक लगभग 1 किलोमीटर की सड़क निर्माण के लिए भी निविदा जारी कर दी गई है तथा उक्त सड़क 95 लाख 94 हजार की लागत से स्थानीय विधायक अंबा प्रसाद के अनुशंसा पर ग्रामीण कार्य विभाग के द्वारा किया जाएगा।
विधायक अंबा प्रसाद ने कहा क्षेत्र के सभी हिस्सों में अधिक से अधिक नयी सड़कों और खराब पड़े सड़कों के जीर्णोद्धार कार्य को धरातल पर उतारने का काम किया जा रहा है। बड़कागांव विधानसभा विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ रहा है, लोगों को सुगम पथ की सुविधा उपलब्ध हो यह हमारा लक्ष्य है। वहीं सड़कों के निर्माण की स्वीकृति हासिल होने पर ग्रामीणों में काफी खुशी का माहौल है और सभी ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक अंबा प्रसाद के प्रति धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया है।