धनबाद रेल मंडल के गुरुपा स्टेशन पर मालगाड़ी हुई बेपटरी

 

हावड़ा दिल्ली अप डाउन लाइन पर सभी एक्सप्रेस और मेल ट्रेन डायवर्ट रूट से चलेगी

बेपटरी मालगाड़ी के अस्त-व्यस्त वैगन

धनबाद
धनबाद रेल मंडल के कोडरमा और मानपुर रेलखंड के मध्य गुरपा स्टेशन पर बुधवार 26 अक्टूवर को प्रातः 06.24 बजे कोयला लदी मालगाड़ी के 53 वैगन पटरी से उतर गए. इस घटना के बाद अप एवं डाउन लाइन पर रेल यातायात बाधित है. हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ है.

बरवाडीह, गया, नेसुचबो गोमो व धनबाद से दुर्घटना राहत यान और अधिकारियों की टीम घटना स्थल पर पहुंच चुकी है. हावड़ा-गया-दिल्ली लाइन पर रेल यातायात प्रभावित हुआ है. रेलवे के अधिकारी द्वारा जानकारी दी गई कि धनबाद गया इंटरसिटी और गया आसनसोल पैसेंजर को रद्द कर दिया गया है, जबकि अन्य ट्रेनें चलती रहेंगी. एक्सप्रेस, मेल और पूजा स्पेशल ट्रेनों को रूट डायवर्ट कर चलाया जाएगा. बावजूद यात्रियों को परेशानी होगी