4 राज्यों में साइक्लोन सितरंग का रेड अलर्ट, बंगाल के तटीय जिलों में NDRF की तैनाती

 

साइक्लोन सितरंग ने बांग्लादेश के तटीय क्षेत्र से टकराने के बाद ने भारत में दस्तक दी है। बांग्लादेश के दक्षिणी और दक्षिण पश्चिम इलाकों में 85 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चली और भारी बारिश हुई। यहां साइक्लोन की वजह से 24 लोगों की मौत हुई और 10 हजार घरों को नुकसान पहुंचा है। मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। इधर, मौसम विभाग ने असम, मेघालय, मिजोरम और त्रिपुरा में रेड अलर्ट जारी किया है। असम के कई जिलों में बारिश की वजह से घरों को नुकसान पहुंचा है। बंगाल के तटीय जिलों में NDRF की तैनाती की गई है।