ब्रिटेन के 57वें प्रधानमंत्री बने ऋषि सुनक और उनकी भारतीय पत्नी अक्षता मूर्ति की कुल संपत्ति ब्रिटेन के किंग चार्ल्स तृतीय की कुल संपत्ति के दोगने से भी अधिक है। अखबार गार्जियन के अनुसार ब्रिटिश नागरिक सुनक और भारतीय नागरिक अक्षता मूर्ति की कुल संपत्ति 73 करोड़ पाउंड (करीब 6889 करोड़ रुपये) है।
अकेले अक्षता मूर्ति (Akshata Murthy) के पास अरबों की संपत्ति है। अक्षता मूर्ति ने भारत की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इन्फोसिस (Infosys) में अपनी हिस्सेदारी से 2022 में लाभांश के रूप में 126.61 करोड़ रुपये कमाए हैं। अगर डॉलर में इसे आंका जाए तो यह आय 15.3 मिलियन यूएस डॉलर के बराबर बैठती है।
