अभ्यास या चीन को चेताने का प्रयास? LAC के पास भारत-US की बड़ी तैयारी
अभ्यास या चीन को चेताने का प्रयास?
LAC के पास भारत-US की बड़ी तैयारी
भारत, अमेरिका के साथ भी अभ्यास के लिए तैयार है। खबर है कि भारत और अमेरिका के बीच 15 नवंबर से 2 दिसंबर के बीच बटालियन स्तर का ‘युद्ध अभ्यास’ उत्तराखंड के औली में होगा।खबर है कि भारत ने सीमा पर चीन से तल्खी के बीच अमेरिका समेत कई देशों के साथ बड़े स्तर पर सैन्य अभ्यास करने का फैसला किया है। इस दौरान भारतीय सेनाओं की तरफ से युद्धपोत, पनडुब्बियां, लड़ाकू विमान और हेलीकॉप्टर तैनात किए जाएंगे। बुधवार को ही भारत ने बंगाल की खाड़ी में सिंगापुर के साथ सैन्य अभ्यास शुरू किया है।मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत ने क्वाड देशों के साथ कई बड़े अभ्यास की योजनाएं तैयार की हैं। इनमें जापान से दूर मालाबार अभ्यास, ऑस्ट्रेलिया समेत तीन आसियान देशों के साथ अभ्यानस और चीन के पास वास्तविक नियंत्रण रेखा यानी LAC के समीप अमेरिका के साथ ऊंचाई पर सैन्य अभ्यास शामिल हैं।