धनबाद
कतरास :- ईस्ट बसुरिया प्रभारी उपेंद्र कुमार के नेतृत्व में ईस्ट बसुरिया पुलिस के द्वारा न्यू डिपो ईस्ट बसुरिया में चल रहे अवैध जुआ के अड्डे पर विधिवत छापामारी किया गया, मौके पर से 4 लोगों को पकड़ा गया जिन्होंने पूछताछ के दौरान अपना नाम 1 गुड्डू कुमार, 2 जुगेश यादव, 3 जितेंद्र कुमार, 4 बोधा भुइयां बताएं, उक्त चारो के विरुद्ध कांड अंकित कर लिया गया है.