धनबाद
कतरास काको मठ मोड़ के समीप एक ट्रक में अचानक आग लग जाने से अफरा तफरी मचा गया।
ट्रक का केबिन बुरी तरह जल के राखट्रक के मालिक अजय कुमार साव ने बताया कि ट्रक खड़ी थी ड्राइवर जब स्टार्ट करने गया तब शॉर्ट सर्किट होने के कारण लगी आग गनीमत है जिस तरफ ट्रक जली है उसके सामने पेट्रोल पंप था बड़ी घटना होने से बची आसपास के लोगों के सूझबूझ से पानी डालकर बुझाई आग लाखों का नुकसान