
धनबाद
कतरास।बाघमारा विधायक धर्मपत्नी सावित्री देवी व विधायक प्रतिनिधि शरद महतो के साथ आवसीय कार्यालय का विधिवत पूजा अर्चना के बाद बीजेपी व यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन (एटक)कार्यालय का उद्घाटन हुआ जिसमें मुख्य रुप से नर्मदेश्वर पांडेय उर्फ एनडी पाण्डेय संतोष गोराई गौर चंद बावरी नरेश सिंह नागेंद्र सिंह राजीव प्रसाद महतो नेपाल रवानी संजय रवानी रघुनाथ प्रसाद अमरेंद्र कुमार सूदय सिंह मुरारी पांडे एच एन पांडे नवल किशोर महतो चंद्रशेखर कुमार सहित अन्य कई गणमान्य उपस्थित थे।