
धनबाद: चिरकुंडा के बराकर नदी के सुंदरनगर छठ घाट में गुरुवार की सुबह स्थानीय लोगों ने पानी में बहता हुआ एक शव देखा जिसके बाद बात आग की तरह फैल गई। सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई चिरकुंडा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पानी से बाहर निकाला। शव की पहचान चिरकुंडा गांजा गली निवासी 38 वर्षीय मिंटू अग्रवाल के रूप में हुई है। सूचना मिलने पर मृतक के परिजन पहुचे। परिजनों ने बताया कि इसकी हत्या की गई है परिजनों ने कहा कि चिरकुंडा स्थित अंजनी फेरो में डे गार्ड के रूप में कार्यरत था। बुधवार की रात घर नही आया। जिसके बाद उसकी खोजबीन की गई। कंपनी के से पूछताछ में कहा गया कि वह ड्यूटी कर ऑफिस में चाबी देकर चला गया था । जिसके बाद आज सुबह सूचना मिला मिंटू अग्रवाल का शव नदी में बहता पाया गया है। जिसके पास से मोबाइल फोन गायब है। लेकिन उसके पास हेडफोन और कुछ पैसे बरामद किए गए हैं मृतक का जीभ बाहर आ गया है। आशंका जताई जा रहा है कि मिंटू की हत्या कर फेंक दिया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।