रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रहेंगे कि जाएंगे. तमाम राजनीतिक उलटफेर की आशंकाओं के बीच झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस ने बात ही बात में बड़ा इशारा किया है। दीवाली की चर्चा आगे कर गर्वनर ने कहा कि झारखंड में पटाखा बैन नहीं है। संभव है कि एटम बम फटे। इस बीच उन्होंने चुनाव आयोग से हेमंत सोरेन की सदस्यता, अयोग्यता के मसले पर दोबारा मंतव्य मांगा है।
बता दें कि हेमंत सोरेन की विधानसभा की सदस्यता को लेकर ऊहापोह की स्थिति पिछले दो महीने से बनी हुई है। लंबी सुनवाई के बाद 25 अगस्त को भारत निर्वाचन आयोग ने गवर्नर को मंतव्य दे दिया था, एक बार फिर चुनाव आयोग के पाले में गेंद डाल दी गई है। राज्यपाल ने कहा कि जबतक वे संतुष्ट नहीं हो जाते, तबतक किसी तरह का आर्डर करना ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग से सेकेंड ओपिनियन आने के बाद तय करेंगे कि आगे क्या करना है। हेमंत सोरेन के मसले पर फैसला लेना मेरे अधिकार क्षेत्र में है। इसके लिए कोई मुझे बाध्य नहीं कर सकता।