Breakingझारखंडदुमका जिला
दुमका। हंसडीहा-दुमका हाइवे पर कुरमाहाट गांव के समीप गैस टेंकर में लगी आग।आग की लपटों से तीन यात्री बस में भी लगी आग।
दुमका। हंसडीहा-दुमका हाइवे पर कुरमाहाट गांव के समीप गैस टेंकर में लगी आग।आग की लपटों से तीन यात्री बस में भी लगी आग।
दुमका
दुमका-भागलपुर मुख्य मार्ग पर हंसडीहा थाना क्षेत्र के कुरमाहाट के निकट एक लाइन होटल के पास एलपीजी गैस भरे टैंकर के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उसमें आग लग गयी।तेज आवाज के साथ विस्फोट भी हुआ। हादसा टैंकर के अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने की वजह से हुआ है।आग के भयंकर गुबार से पास में खड़ी एक ही कंपनी की तीन बसें इसकी चपेट में आ गयीं। हादसे में एक कि और कई लोगों के झुलसने की भी खबर है।