फैसले से पहले बिगड़ी आजम खान की तबीयत, घर के बाहर पसरा सन्नाटा

रामपुर. आजम खान की हेट स्पीच मामले पर बड़ा फैसला आज. दोनों पक्षों के वकील कोर्ट रूम पहुंचे. कुछ ही देर में आजम खान पर फैसला आने की उम्मीद. 2019 के लोकसभा चुनाव में आजम खान ने दिया था भड़काऊ बयान. 2 साल से ज्यादा की सजा हुई तो विधायकी खत्म होगी.
————
डीएम के खिलाफ भी अभद्र भाषा का प्रयोग
अपनी स्पीच में आजम खान ने न सिर्फ पीएम नरेन्द्र मोदी पर बल्कि रामपुर के तत्कालीन डीएम पर भी बेहद अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था. जिस हेट स्पीच के मामले में आजम खान पर फैसला आने वाला है उसमें तीन साल की सजा का प्रावधान है. साल 2019 में रामपुर में आंजनेय कुमार सिंह डीएम के पद पर तैनात थे. फिलहाल वे मुरादाबाद के कमिश्नर हैं.
आजम दोषी सिद्ध हुए तो फैसला नजीर बनेगा
सपा नेता आजम खान पर कोर्ट के फैसले को लेकर भाजपा नेता आकाश सक्सेना हनी ने कहा कि योगी सरकार में आजम का खौफ लोगों के मन से खत्म हो रहा है. आजम खान 87 मामलों में आरोपी हैं. कई और मामलों में आजम को सजा हो सकती है. आग आज आजम दोषी सिद्ध हुए तो फैसला नजीर बनेगा।बता दें कि राजनीतिक मंच पर हेट स्पीच का चुनाव आयोग ने संज्ञान लिया था। जिसके बाद आजम खान ;के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था.