Breaking
सबैजोर में युवक की हत्या मामले में 48 घंटे में खुलासा, हत्यारा गिरफ्तार
मधुपुर थाना क्षेत्र के सबेजोर गाँव में सड़क किनारे गड्ढे में मिली बचौली तुरी की मौत की गुत्थी सुलझ गयी है।पुलिस ने 48 घंटे में मामले का उदभेदन कर सबैजोर गाँव के सरलु रवानी को गिरफ्तार कर लिया है ।आरोपी ने बचौली तुरी की हत्या रस्सी से गला घोंट कर करने के बाद शव को गड्ठे में फेक देने की बात स्वीकार कर ली है ।पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त रस्सी भी पुलिस ने बरामद कर लिया है । मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है ।पुलिस हर विन्दु प२ जाँच कर रही है ।