google.com, pub-9761875631229084, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Breakingझारखंडधर्मबिहार

नदीकिनारे सूर्य मंदिर का तोरणद्वार जर्जर हालत में,कई बार गिर चूका हैं छत का पालस्टर,छठवर्ती व श्रद्धालुओं मे भय का माहौल

बाघमारा के पूर्व विधायक जलेश्वर महतो के विधायक निधि से बना था तोरण द्वार

छठ पर्व पर हर वर्ष रंग रोगन कर गेट को सजा कर होती हैं केवल खानापूर्ति

धनबाद
कतरास नदीकिनारे स्थित
सूर्य मंदिर जाने के क्रम में बना बाघमारा के पूर्व विधायक जलेश्वर महतो के विधायक निधि से बना स्वागत गेट जर्जर हालत हैं. गेट का प्लास्टर कमजोर होने के कारण कई बार अचानक वह गिर चूका हैं जिसके कारण वहाँ आने जाने वालों के लिए खतरा बना हुआ है. दो दिन बाद छठ घाट पर हज़ारों कि संख्या में छठव्रतियों व श्रद्धालुओं की भीड़ जुटेगी. कोई अनहोनी होने से इनकार नहीं किया जा सकता है. सूर्य मंदिर छठ घाट पर लगातार प्रशासन के अधिकारी व नेता का आगमन हो रहा है और घाट कि साफ सफाई का निरीक्षण कर रहे हैं लेकिन उक्त गेट पर किसी की नजर नहीं पड़ रही हैं. छठ पर्व पर राजनीति चमकाने के लिए सभी नेता का भव्य पंडाल बनाकर वहां जुटते हैं. लेकिन किसी ने उक्त गेट पर ध्यान नहीं दिया. आज उक्त गेट को बने हुए 10 साल से ऊपर हो रहा है केवल खानापूर्ति के लिए प्रत्येक वर्ष जलेश्वर महतो के द्वारा गेट का रंग रोहन कर दिया जाता है लेकिन रिपेयरिंग नहीं होने के कारण गेट जर्जर अवस्था में है.दो दिन बाद रविवार व सोमवार को अस्ताचलगामी सूर्य व उदयीमान सूर्य को अर्ध्य देने के लिए काफी संख्या में श्रद्धालु की भीड़ वहां जुटेगी. जिसके कारण वह खतरा बना हुआ है.

Related Articles

Back to top button
Close