राजगंज में दो कारों में टक्कर, बाल-बाल बचे सवार
एक कार पर सवार 4 लोग छठ मनाने जा रहे थे कोडरमा
दुर्घटना में क्षतिग्रस्त कार
धनबाद जिले के राजगंज थाना क्षेत्र के सालदाहा के समीप 28 अक्टूबर को दो कारों में टक्कर हो गई. इस हादसे में दोनों वाहनों पर सवार लोग बाल-बाल बच गए. जानकारी के अनुसार कतरास से चावल खाली कर आ रहा ट्रक संख्या जेएच 10 बीएन 2824 ने आगे जा रही कार संख्या जेएच 02बीएफ 5534 में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. धक्का लगने के बाद कार अनियंत्रित होकर आगे जा रही एक अन्य कार संख्या जेएच 10 एटी 6865 को जोरदार टक्कर मार दी. घटना में दोनों कारों का पिछला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. कार संख्या जेएच 02बीएफ 5534 पर सवार अफजाल अहमद ने बताया कि वो धनबाद के वासेपुर से अपने निजी काम से बरही जा रहे थे. वहीं दूसरी कार पर सवार चार लोग छठ पूजा करने धनबाद से कोडरमा जा रहे थे. इनमें दो महिलाएं व दो पुरूष थे. दोनों कार मालिकों ने ट्रक चालक के खिलाफ राजगंज थाना मे लिखित शिकायत कर गाड़ी में हुए नुकसान का खर्च मांगा है
