google.com, pub-9761875631229084, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Breakingदुनियादेश

ISRO ने अपने सबसे भारी राकेट इंजन का किया परीक्षण OneWeb के उपग्रहों को लॉन्च करने में मिलेगी मदद

ISRO ने अपने सबसे भारी राकेट इंजन का किया परीक्षण

OneWeb के उपग्रहों को लॉन्च करने में मिलेगी मदद

 

बेंगलुरु, पीटीआई। तमिलनाडु के महेंद्रगिरि में इसरो प्रोपल्शन काम्प्लेक्स (IPRC) की उच्च ऊंचाई परीक्षण सुविधा में सीई-20 इंजन की उड़ान स्वीकृति हाट टेस्ट किया गया है। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने कहा कि इंजन को अगले 36 वनवेब इंडिया-1 उपग्रहों को लॉन्च करने के लिए पहचाने गए LVM3-M3 मिशन के लिए सौंपा गया है।

अगले साल लॉन्च होंगे वनवेब के उपग्रह

सूत्रों ने कहा कि लंदन स्थित उपग्रह संचार कंपनी वनवेब के इन उपग्रहों को अगले साल की शुरुआत में एलवीएम3 पर इसरो की वाणिज्यिक शाखा न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड (NSIL) द्वारा लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। शुक्रवार की उड़ान स्वीकृति परीक्षण 23 अक्टूबर को श्रीहरिकोटा में सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र (SDSC- SHAR) से NSIL द्वारा 36 वनवेब उपग्रहों के पहले सेट के प्रक्षेपण के कुछ दिनों के भीतर आया है।

Related Articles

Back to top button
Close