
धनबाद
गोमो । हरिहरपुर थाना (गोमो)अंर्तगत कोरकोट्टा ग्राम पंचायत सचिवालय में तोपचाची प्रखंड कार्यालय द्वारा आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की तहत 4 नवंबर शुक्रवार को पंचायत सचिवालय में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बडी संख्या में लोगों ने अपनी समस्या को लेकर आवेदन फॉर्म भरकर आँनलाईन पंजीयन कराया और प्राप्ति रशीद लिये ।कार्यक्रम शिविर का उद्घाटन प्रखंड बिकास पदाधिकारी राजेश एक्का मुखिया करुणा देवी ने संयुक् रुप से दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया । मौके पर मुखिया प्रतिनिधि कपिल सिंह सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे । शिविर में बिभिनन बिभा गो के 18 स्टॉल लगाये गये थे ।