
धनबाद
आज पाठशाला के सभी शाखाओं में बच्चों को गर्म कपड़े बांटे गए l पाठशाला, भागाबस्ती शाखा में महाप्रबंधक द्वारा बच्चों को स्वेटर बांटे गए l एरिया महाप्रबंधक ने कहां की
पाठशाला और देव कुमार वर्मा की पहल की जितनी भी प्रशंसा की जाए कम होगी l सर्दियां शुरू होने से पहले सभी बच्चों को स्वेटर पहुंचाना अपने आप में एक सार्थक प्रयास है जिसकी मैं पूरी प्रशंसा करता हूं lबताते चलें की पाठशाला एजुकेशनल ट्रस्ट के अंतर्गत पाठशाला विगत 8 वर्षों से वंचित तबके के बच्चों के लिए निशुल्क शिक्षा के साथ हर जरूरी सामान मुहैया करा रहा है l इसी कड़ी में आज पाठशाला के विभिन्न शाखा जिनमें भागाबस्ती में भी गर्म कपड़े का वितरण किया गया l
वितरण सामाजिक सहयोग से पूरा हो पाया lइस वितरण कार्यक्रम में पाठशाला के संस्थापक डॉ. देव कुमार वर्मा, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के संगठन महामंत्री रत्नेश त्यागी, लायंस क्लब कतरासगढ़ के अध्यक्ष संजय कुमार, पाठशाला ट्रस्ट के किस्मत ऋषि के अलावा विद्यालय के सभी शिक्षक और अभिभावक उपस्थित रहे ll