विद्युत आपूर्ति विभाग के कर्मियों ने वेतन कटौती को लेकर विरोध जताया

विधुत आपूर्ति विभाग भूली 2 के मानव दिवस कर्मियों ने वेतन कटौती और काम को लेकर अपना विरोध विधुत अभियंता से की है। जिसमे मानव दिवस कर्मियों ने कार्य दिवस कम दिखाने से ओटी कटौती व वेतन कटौती किये जाने का विरोध किया है। मानव दिवस कर्मियों ने कहा है कि प्रमोद कुमार पंडित के ऐजेन्सी ने मानव दिवस कर्मियों के कार्य दिवस को कम दिखा कर वेतन कटौती कर दिया। कर्मियों ने यह भी आरोप लगाया कि पिछले तीन माह के काम के बाद महज 22 दिन का वेतन भुगतान किया गया है। कर्मियों ने बताया कि ऐजेन्सी द्वारा लगतार कार्य लिया जाता है। पर्व त्योहार में भी छुट्टी नही मिलता है। तय समय से अधिक समय तक कार्य लिया जाता है। इसके बावजूद वेतन कटौती करना मजदूरों का शोषण है। विरोध जताने वालों में महेंद्र शर्मा, संजय प्रसाद, मल्लू, गुलाम नवी, मोहम्मद तौफीक कुरैशी, हरेंद्र पासवान, बजु खान, सुनील कुमार नोनिया, मोहम्मद सानू, किशोर पंडित, मोहम्मद असीम, मोहम्मद अजहर आलम अंसारी, शंकर कुम्हार, मोहम्मद साजिद, अनवर, शाबिद अंसारी आदि शामिल हैं।