
कतरास:आकाशकिनारी में 50 टन अवैध कोयला जब्त
धनबाद
कतरास:-बीसीसीएल आकाशकिनारी कोलियरी के सलानपुर के अवैध माइंस में 50 टन कोयला जब्त किया गया है.कोयले को अन्यत्र खपाने के लिये कोयला तस्कर बोरियों में भरकर रखा गया था. सूचना मिलने पर पीओ यूके सिंह गोविंदपुर क्षेत्रीय सीआईएसएफ टीम व कतरास पुलिस के साथ वहा छापेमारी कर कोयले को जब्त किया गया.छापेमारी के बाद कोयला चोरो में खलबली है.पीओ ने बताया कि तस्करी नहीं होने दी जायेगी.