-
कतरास लिलौरी मंदिर रेलवे क्रॉसिंग के पास वैगनआर गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त
धनबाद:-कतरास राजगंज मुख्य मार्ग NH32 पर वैगनआर गाड़ी संख्या JH 09BA 8383 राहुल चौक से लिलोरी स्थान जाने के क्रम में स्थित रेलवे फाटक के सिग्नल लाइट के खंभे से टकराई ,टक्कर इतना जोरदार था कि रेलवे की सिग्नल लाइट की खंभा टूट चुकी है रेलवे फाटक भी क्षतिग्रस्त हुआ है गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है गाड़ी में सवार सभी लोग सुरक्षित बताए जा रहे हैं रेलवे कर्मचारी सिगनल लाइट को ठीक करने में लगे हुए हैं घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि उक्त गाड़ी कतरास से राजगंज की ओर जा रही थी जो अनियंत्रित होकर फाटक के सिंगल लाईट से जा टकराई जिसे सिंगल लाइफ पूरी तरह टूट चुका है गाड़ी भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। बताते चलें कि 1 दिन पूर्व भी इस तरह की घटना घटी थी जिसमें टमाटर लदा पिकअप वैन पलटी खा गया था, पूर्व में भी ऐसी घटना घट चुकी है कारण माने तो रेलवे फाटक की दोनों ओर की रोड फोरलेन हो चुकी है गाड़ियां स्पीड में आती हैं और सामने फाटक के पास रोड सिंगल होने के कारण अनियंत्रित हो जाती है और घटना घट जाता है।