google.com, pub-9761875631229084, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Breaking

दीयों की रोशनी से जगमगाए बनारस के घाट, उमड़ी लोगों की भीड़

बनारस के घाटों पर आज हजारों लोगों की भीड़ एकत्रित है. सभी घाट दीपों से सजे हुए हैं. 7 नवंबर को घाटों के शहर काशी में देव दीपावली मनाई जा रही है. बनारस की देव दीपावली पूरी दुनिया में लोकप्रिय है. देश-विदेश से लोग देव दीपावली देखने के लिए आते हैं. बनारस के लोग आज साल के अपने आखिरी महापर्व देव दीपावली को मनाने की तैयारी में जुटे हुए हैं. अस्सी से लेकर राजघाट के बीच जगह-जगह भक्तिमय माहौल बना हुआ है. सौ से अधिक घाटों पर दीप महोत्सव की छटा बिखरी हुई है.
देव दीपावली के मौके पर घाट समितियों ने फैसला लिया है कि काशी से जुड़े सभी महान सपूतों को पहला दीप अर्पित करेंगे. अस्सी घाट पर महामना मदन मोहन मालवीय, तुलसी घाट पर गोस्वामी तुलसीदास, हरिश्चंद्र घाट पर डोम राजा, सिंधिया घाट पर तैलंग स्वामी और स्वामी विवेकानंद जैसी विभूतियों के चित्र लगाए जाएंगे. संगीतकार भारत रत्न पं रविशंकर, भारत रत्न उस्ताद बिस्मिल्लाह खां, पद्मविभूषण पं किशन महाराज, पद्मविभूषण गिरिजा देवी, पद्मभूषण पं राजन मिश्रा, साहित्यकार भारतेंदु हरिश्चंद्र, जयशंकर प्रसाद, मुंशी प्रेमचंद के भी चित्र लगेंगे.

Related Articles

Back to top button
Close