
आज दिनांक 7/11/22 को देवीपुर प्रखंड के ग्रीन कॉलेज ट्रेनिंग सेंटर में अभिव्यक्ति फाउंडेशन संस्था के द्वारा नेटवर्क मीट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण युवक और युवतियों को, जिन्होंने ग्रीन कॉलेज प्रोग्राम के अंतर्गत खेती बाड़ी से जुड़े मुद्दे पर ट्रेनिंग लिया है उनको एक मंच प्रदान करना जहाँ बैंक, RSETI और अन्य सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दिया गया।
कार्यक्रम में बैंकर और RSETI के डायरेक्टर श्री ए. एन. सिन्हा , RSETI से सियाराम सिंह और अजय कुमार और युवा कृषि उद्दमी श्री खुर्शीद जी ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
अभिव्यक्ति फाउंडेशन की तरफ से अजित, आनंद, नीरज, भीम, दयानंद, अनिंदिता, संचारी, मनोज नागेश्वर और हिमाद्रि ने कार्यक्रम का संचालन किया गया