
—————
मधुपुरमधुपुर में इन दिनो मजदूरो के बीच बाहरी भीतरी का खेल शुरू हो गया है ।स्थानीय मजदूर प्रवासी मजदूरो का विरोध कर रहे है ।मामले को लेकर आज असंगठित मजदूर संघ ने मधुपुर अनुमंडल पदाधिकारी आशिष अग्रवाल को एक ज्ञापन सौपकर यहाँ के सभी सरकारी व गैर सरकारी निर्माण कार्थों में स्थानीय मजदूरो को ही काम देने की माँग की ह्रै । बता दें कि मधुपुर में निर्माण कार्यों में ( राज मिस्त्री, पलम्बर मिस्त्री, दैनिक मजदूर ) बड़ी संख्या में बंगल के मुर्शीदाबाद, बिहार व अन्य राज्यो से आते हैं । मामले को लेकर बीते दिन स्थानीय मजदूर व प्रवासी मजदूरो के बीच मार-पीट की घटना भी हुई है।
जियाउल हक, उपाध्यक्ष नगर परिषद मधुपुर व
असंगठित मजदूर संघ संयोजक