राजनीति से प्रेरित है IT रेड, रांची व बेरमो आवास से मिले महज 1.45 लाख रुपये : अनूप सिंह

 

रांची : बेरमो से कांग्रेस विधायक अनूप सिंह आईटी रेड के बाद रविवार को मीडिया से मुखातिब हुए और खुलकर अपनी बातें रखी. उन्होंने साफ़-साफ़ कहा कि उनके रांची, बेरमो और पटना आवास पर हुए इनकम टैक्स की रेड राजनीति से प्रेरित है. यह भी साफ़ किया कि रेड के दौरान जो यह बातें सामने आई कि मेरी प्रतिदिन की कमाई एक करोड़ रुपये है वह भी पूरी तरह से निराधार है. कहा कि रेड के दौरान मेरे रांची और बेरमो आवास से आईटी को मात्र एक लाख 45 हजार रुपये मिले हैं. यह मैं अपने मन से नहीं बल्कि जो डाक्यूमेंट्स मुझे आईटी ने दिया है उसके आधार पर कह रहा हूं.
रांची से इनकम टैक्स की टीम को 91 हजार 400 रुपये और बेरमो से 54 हजार रुपये मिले हैं. उन्होंने कहा कि रेड तो परसों (शुक्रवार) ही ख़त्म हो गया था लेकिन आईटी के अधिकारी उनके घर पर जमे रहे. उनका कहना था कि ऊपर से जबतक आदेश नहीं आएगा नहीं जा सकते. 38 घंटे का आईटी रेड मेरे घर पर हुआ. पटना में केयरटेकर के माध्यम से रेड किया गया. आईटी अधिकारी मनीष कुमार ने जो दस्तावेज दिया उसमें उन्हें एक रिजिस्टर मिली. वह घर मेरे मां के नाम से है. रजिस्टर में उस मकान के किराये की जानकारी है. वहां से आईटी को मात्र 600 रूपया मिला