
कतरास
ब्रेकिंग![]()
कतरासगढ़ लिलोरी स्थान रेल फाटक के पास रात 12:00 बजे चार पहिया वाहन वैगन-आर गाड़ी पलटी मार दी लोगों का कहना है कि दो लड़के सवार थे दोनों नशे के हालत में तेज गति से वाहन चला रहे थे गाड़ी बोकारो की है गाड़ी नियंत्रित नहीं कर पाने के कारण गाड़ी रेलवे फाटक के पास पलटी मार दिया रेलवे फाटक का गेट क्षतिग्रस्त हुआ दोनों नशे में चूर है गाड़ी संख्या JH-09-BA – 8383 बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है गाड़ी बोकारो के बालीडीह का बताया जा रहा है
आज यह दूसरी घटना है आज अहले सुबह 4:00 टमाटर लदी चार पहिया वाहन पलटी मार दिया था उसी स्थान पर यह गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हुई