
धनबाद : प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार राम शर्मा के निर्देश पर चल रहे 14 दिवसीय विधिक जागरूकता शिविर के तहत रविवार को
साउथ पंडार काणाली पंचायत भवन मे विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया । इस मौके पर अवर न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार निताशा बारला ने दर्जनों की संख्या में उपस्थित लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया । शिविर को संबोधित करते हुए अवर न्यायधीश सह सचिव डालसा निताशा बारला ने कहा कि विधिक जागरूकता शिविर के माध्यम से धनबाद जिले के सभी गांव तक डालसा द्वारा गठित टीम के माध्यम से पहुंचने का लक्ष्य है ,जिससे कि जिले के दूर-सुदूर इलाकों में रह रहे ग्रामीण जनता तक सुलभ एवं त्वरित न्याय प्रक्रिया को पहुंचाया जा सके। एवं सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक पहुंचाई जा सके ।