google.com, pub-9761875631229084, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Breakingझारखंड

हड़िया-दारू की बिक्री छाेड़, स्वरोजगार से जुड़ेकर  महिलाए रोजगार करे  —डी  सी  संदीप कुमार सिंह

 

धनबाद
तोपचांची प्रखंड के मदैयडीह पंचायत ग्राम पंचायत  सचिवालय में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में धनबाद उपायुक्त संदीप कुमार सिंह, डीआरडीए डायरेक्टर महोम्मद मुमताज अली, प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश एक्का,  जिला परिषद सदस्य  बिकास  कुमार  महतो उप  प्रमुख हेम लाल  महतो ने   , मुखिया अनवर अंसारी ने संयुक्त रूप दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. साथ ही पुष्प गुच्छ देकर मंचासीन अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों का स्वागत किया गया.। उपायुक्त ने कार्यक्रम शिविर पर लगे सभी काउंटर का निरीक्षण कर दिशा निर्देश दिए साथ ही ग्रामीणों से मिलकर समस्याओं को जाना. उपायुक्त संदीप कुमार सिंह ने कहा . शिविर में सरकार की ओर से आयोजित महत्वाकांक्षी योजना से संबंधित विभाग के काउंटर लगाए गए हैं. शिविर में उपस्थित लोग अपने समस्या से संबंधित विभाग के काउंटर में जाकर जानकारी प्राप्त करके आवेदन दे सकते हैं. प्राप्त आवेदनों के आधार पर समस्या को निराकरण करने का प्रयास किया जाएगा. कुछ योजना से संबंधित आवेदन पर जांच उपरांत निराकरण किया जाएगा. पशुधन योजना पर 90% सब्सिडरी दिया जा रहा है ग्रामीण बकरी, सुअर , मुर्गी इत्यादि पशुओं का पालन कर सकते हैं पशु के अनुसार नेरेगा से सेड की व्यवस्था की जाएगी. ग्रामीण क्षेत्रों में कुछ महिला हंडिया दारू बेच कर जीविकोपार्जन करती है. सरकार की ओर से महिलाओं को मुख्यमंत्री फुलो-झानो योजना के तहत कुछ सहायता राशि दिया जाता है जिसके उपयोग से महिला रोजगार कर सकती हैं. कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों के बीच उपायुक्त ने कम्बल,बीज ,जॉब कार्ड  का वितरण किया साथ ही नवजात शिशुओं को मुंह जुठी का रस्म अदा किया

Related Articles

Back to top button
Close