
धनबाद
गोमो
कार्तिक पूर्णिमा को लेकर गोमो के जमु निया नदी छट घाट पर प्रात चार बजे भोर से
हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुँच कर आस्था की डुबकी लगाई उपरांत जीतपुर स्थित शिव मंदिरमें जल अर्पण कर ,दुर्गा मन्ड्प व हनुमानजी के मन्दिर पूजा अर्चना कर लोगो ने दान पुण्य किया ।
पण्डित गुडू झा ने बताया कार्तिक माह का काफी महत्व है.कार्तिक पूर्णिमा, कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष में मनाई जाती है. कार्तिक का यह महीना पूर्ण रूप से भगवान विष्णु को समर्पित है । कार्तिक पूर्णिमा के दिन स्नान दान करने से घर परिवार में सुख शांति बनी रहती है .इस दिन को सबसे फलदायी दिन माना जाता है । बिशेष कर महिलाए कार्तिक मास भर प्रात कालीन स्नान करती है और आज मास के अन्तिम दिन पूर्णिमा पर स्नान कर उदाप्न पूर्ण करती है । वही कार्तिक पूर्णिमा पर गोमो के नित्यानंद मठ आश्रम में भजन-कीर्तन के साथ पुजा अर्चना की गई । खिचड़ी भोग का आयोजन किया गया जिसमे बडी संख्या में बंगाली परिवार के लोग शामिल हुए ।