देवघर झारखण्ड
का पहला जिला होगा जहां सिटी गैस पाइप लाइन योजना के तहत हर घर में पाइप लाइन से घरेलू कुकिंग गैस की सप्लाई जल्द शुरू होने जा रही हैं. बताया जा रहा हैं की, मई 2023 तक देवघर में पाइप लाइन से गैस की सप्लाई शुरू होगी. 38 हज़ार घरों में चार हज़ार करोड़ की लागत से परियोजना पूरी होगी. मधुपुर में यह योजनाओं दिसंबर तक पूरी होगी. दोनों जगह मिलाकर. घरेलू और व्यवसायक इस्तेमाल की दर अलग अलग होंगे. न्यूनतम सिकुरीति डिपोसिट छः हज़ार होंगे. आपको बता दें की, इसके साथ ही सीएनजी की सप्लाई भी जल्द शुरू की जायेगी.
सांसद निशिकांत दुबे
