google.com, pub-9761875631229084, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Breakingझारखंडधनबाद

शाहिद शक्ति नाथ महतो की पुत्री अंजना देवी के नेतृत्व में लोगों ने धरना प्रदर्शन कर रेलवे प्रबंधन को समस्या से अवगत कराया

V BHARAT रिपोर्ट विश्वजीत सिन्हा एवं राजकुमार सिंह

कतरास : बोआ स्थित रेलवे फाटक हमेशा बन्द रहने के वजह से स्कूल के बच्चे, स्कूल बस, ग्रामीण कर्मीयो का मुख्य मार्ग को होने से काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है जिसके आलोक में शहीद शक्ति नाथ महतो की पुत्री अंजना देवी के नेतृत्व में लोगों ने धरना प्रदर्शन कर रेलवे प्रबंधन को समस्या से अवगत कराया था… जिसके आलोक में रेलवे प्रबंधन ने ग्रामिणो की समस्या को देखते हुए नव निर्मित ओपेन गेट बनाया जिसका विधिवत उदघाटन सभी ग्रामीणों के उपस्थिति में मिठाई के साथ नारियल, अगरबत्ती एवं फीता काट कर उदघाटन शहीद शक्ति नाथ के पुत्री अंजना देवी एवं जदयू के प्रदेश सचिव दीप नारायण सिंह, एवं शिव प्रसाद महतो ने की इससे पहले ग्रामीणों ने फुल माला ढोल नगाड़े के साथ जोरदार स्वागत किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से दीपक कुमार महतो, भज देव बाउरी जगरनाथ रवानी, अमन चन्द बाउरी, रितेश महतो, काली बाउरी, सहित ग्रामीण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
Close