
धनबाद
कतरास गोविंदपुर क्षेत्र संख्या 3 के आकाश किनारी तथा एसएलजी साइटिंग कांटा घर का उद्घाटन शनिवार को बीसीसीएल के सीएमडी समीरन दत्ता ने फीता काटकर किया.पंडित चंद्रदेव पांडेय,मनोज पांडेय ने पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कराया. सादे समारोह को संबोधित करते हुए श्री दत्ता ने कहा कि पूरे बीसीसीएल में 22 वेब्रिज लगना है जिसमें यह दो वेब्रिज का आज उद्घाटन हुआ है.दोनों कांटा घरों का उद्घाटन होने से बीसीसीएल को काफी लाभ होगा. उन्होंने बताया कहा कांटा घर चालू करने के लिए सीवीओ का भी काफी दबाव था. सीएमडी ने गोविंदपुर एरिया के महाप्रबंधक की टीम को समय सीमा पर कांटा घर चालू करने पर बधाई दी. एक सवाल के जवाब में कहा कि बीसीसीएल अपना उत्पादन लक्ष्य सुरक्षा के साथ पूरा करेगा.गोविंदपुर के महाप्रबंधक जीसी साहा एवं उनके पूरी टीम ने सीएमडी के आगमन पर उन्हें गुलदस्ता देकर सम्मानित किया.मौके पर निदेशक संजय कुमार, उदय अनंत कावले,सीवीओ अनिमेश कुमार, सीएमडी के तकनीकी सचिव एमएस दूत,महाप्रबंधक जी सी साहा, अपर महाप्रबंधक अरिंदम मुस्तफी, परियोजना पदाधिकारी यूके सिंह,केके सिन्हा, मैनेजर अमित कुमार, बीडी राय, क्षेत्रीय प्रबंधक विद्युत एवं यांत्रिक अरुण कुमार केसरी, वित्त प्रबंधक संजय साहू, अभियंता योगेश कुमार, रोहित कश्यप,अखिलेश कुमार,अभय कुमार,मुकेश सिंह,विधान जयकर उपस्थित थे.