देवघर पुलिस ने चार साइबर अपराधी को किया गिरफ्तार 

देवघर पुलिस ने चार साइबर अपराधी को किया गिरफ्तार

देवघर पुलिस ने नगर थाना क्षेत्र के बरमसिया और मधुपुर के केसरगढ़ा गांव से चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया , गिरफ्तार साइबर अपराधियों की पहचान 25 वर्षीय फुरकान अंसारी, 26 वर्षीय गौतम मंडल, 28 वर्षीय आकाश कुमार और 24 वर्षीय सुमन मंडल के तौर पर हुई है। पुलिस ने इन साइबर अपराधियों के पास से 8 मोबाइल फोन, 12 सिम कार्ड और 4 एटीएम कार्ड भी बरामद किया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए साइबर थाना के डीएसपी सुमित प्रसाद ने बताया कि इस मामले में गिरफ्तार साइबर अपराधी गौतम मंडल का पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है। इसके अलावा इस बात की भी जानकारी दी गयी है कि इन साइबर अपराधियों द्वारा फर्जी मोबाइल नंबर से फर्जी बैंक अधिकारी बनकर आम लोगों को एटीएम बंद होने की जानकारी देकर झांसा देकर ठगी की जाती थी।