धनबाद आपकी योजना – आपकी सरकार – आपके द्वार

धनबाद

 

*आपकी योजना – आपकी सरकार – आपके द्वार*

 

*सोमवार को 3 वार्ड व 11 पंचायत में कार्यक्रम होंगे आयोजित*

 

*उपचुरिया में आयोजित कार्यक्रम में उपायुक्त होंगे शामिल*

 

राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में *आपकी योजना – आपकी सरकार – आपके द्वार* कार्यक्रम के द्वितीय चरण में सोमवार को 3 वार्ड व 11 पंचायत में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

 

सोमवार को धनबाद प्रखंड के सियालगुदरी पंचायत भवन, पूर्वी टुण्डी उकमा पंचायत भवन, कलियासोल उरमा पंचायत भवन, निरसा उपचुरिया पंचायत सचिवालय के सामने, बाघमारा में तेतुलिया – 2, खरखरी, टुण्डु व आकाशकिनारी के पंचायत मुख्यालय, एग्यारकुण्ड शिवलीबाड़ी पूरब पंचायत भवन, गोविन्दपुर तिलावनी व कलदर पंचायत भवन, धनबाद नगर निगम वार्ड 44 में गुजराती स्कूल झरिया, वार्ड 46 में हाई स्कूल कुजामा व वार्ड 49 में विवाह भवन नुनूडीह में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

 

उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री संदीप सिंह निरसा के उपचुरिया में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे।