
धनबाद: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद धनबाद महानगर के द्वारा जिला +2 स्कूल में बाल दिवस के अवसर पर भगवान बिरसा मुंडा की जयंती को लेकर आज जनजाति गौरव दिवस के रूप में मनाया गया। जिसमे उपस्थित विभाग संगठन मंत्री रत्नेश त्यागी ने बच्चों को जनजाति गौरव दिवस क्यों मानना चाहिए और झारखंड के स्थापना दिवस किस लिए हुआ ये सभी को बताए। इस मौके को देख कर बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिला तथा साथ ही विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यालय परिसर में समय-समय पर होने चाहिए, ताकि बच्चे में बैधिक विकास हो। मौके पर उपस्थित धनबाद महानगर संगठन मंत्री गोविंद साव सूर्यवंशी, महानगर मीडिया प्रभारी श्रीयम त्रिपाठी, कविंद्र पासवान, सौरव कुमार आदि उपस्थित थे।