google.com, pub-9761875631229084, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Breakingझारखंडधनबाद

किड्स केयर में नौनिहालों ने बाल दिवस पर खूब मचाया धमाल

 

कतरास : आशादीप फाउंडेशन द्वारा संचालित विद्यालय किड्स केयर में आज बाल दिवस धूमधाम से मनाया गया। सर्वप्रथम विद्यालय के छोटे – छोटे बच्चों ने द्वीप प्रज्जविलत कर व पंडित जवाहरलाल नेहरू की तस्वीर पर माल्यार्पण कर समरोह का शुभारंभ किया। तत्पश्चात बच्चों ने गीत नन्हा पथिक गीत गाकर एवं अपने बचपन की यादें ताजा कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। मिस बुलेन के नेतृत्व में बच्चों ने ‘हम सब सुमन एक उपवन के’ और ‘नर हो न निराश करो मन को ‘,’तोता जी की सीख’ ,’फ्लो ऑफ लव’, ‘ कोयला काला,’ एंड पैरेंट्स लव’ आदि हिन्दी अंग्रेजी गीतों पर समूह गायन किया। इसके बाद बच्चों ने हैव यू सीन द कक्कू बर्ड,सी सॉन्ग,लिटल बर्ड,ऐसी गुड़िया कभी ना लाना, आदि हिन्दी अंग्रेजी कविता सुनाकर समां बांधा। शिक्षक निर्मल कुंभकार ने 14 के बारे में सविस्तार बताया। प्राचार्य दिलीप कुमार वर्मा ने बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई,-लिखाई कर खुद आत्मनिर्भर बनने की सीख दी। रंग -बिरंगी पोशाकों में बच्चे गीतों पर खूब थिरके। विद्यालय ने बच्चों को अल्पाहार कराया। कार्यक्रम को ज्योति, नमिता, रुचि,शिवली,लाबोनी मिस तथा सोमेन सर ने जीवंत बना दिया।

Related Articles

Back to top button
Close