*जनता मजदूर संघ के बैनर तले भूली बीटीए ऑफिस के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन
*
*V24X7 भारत रिपोर्ट विश्वजीत सिन्हा एवं राजकुमार सिंह*
भूली :- जनता मजदूर संघ के बैनर तले भूली बीटीए ऑफिस के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया वही जनता मजदूर संघ के महामंत्री सह जेबीसीसीआइ सदस्य सिदार्थ गोतम के अहवान पर भूली बीटीए कार्यालय के सामने बेतन समझोता 11 कोल इंडिया प्रबंधन की लापरवाही एवं जान बुझ कर साजिश के तहत टालमटोल किया जा रहा है इसी के खिलाफ भूली बीटीए कार्यालय के सामने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया इसको सफल बनाने में शाखा अध्यक्ष शभु नाथ तिवारी, शाखा सचिव बिजय दास, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अशरफ रनबीर कुमार, शम्भू प्रशाद,लखन झा, रामप्रवेश दास, सतेंद्र सिंह, राजेश बर्मा, मजुमदार ,अजय चोहान, ललिता देवी, ममता, नीरु निशा, प्रतिमा राय, जुगल किशोर, प्रमजीत, पुरन, एवं अन्य लोग उपस्थित थे