
धनबाद: अलपुझा और धनबाद के बीच चलने वाली ट्रेन 13352 अलपुझा-धनबाद एक्सप्रेस के समय में भी बदलाव किया गया है. दक्षिण रेलवे के अंतर्गत आने वाले तिरुप्पूर यार्ड पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्यों की वजह से ट्रेन संख्या 13352 अलपुझा-धनबाद एक्सप्रेस ट्रेन अपने नियत समय पर नहीं खुल पायेगी. अलपुझा से इस ट्रेन के प्रस्थान के समय में बदलाव किया गया है.
17 नवंबर को अलपुझा से सुबह 9 बजे खुलेगी ट्रेन
यह ट्रेन 17 नवंबर 2022 को अलपुझा से यह ट्रेन अपने निर्धारित समय सुबह 6 बजे की बजाय 3 घंटे विलंब से यानी सुबह 9 बजे अलपुझा से धनबाद के लिए प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन 1 दिसंबर 2022 को भी अपने तय समय पर अलपुझा से रवाना नहीं होगी. उस दिन भी ट्रेन तीन घंटे की देरी से यानी सुबह 9 बजे ही रवाना होगी.