देवघर जिला के साइबर थाना की पुलिस ने कुंडा थाना क्षेत्र के गौरीपुर और मोहनपुर के सनबदिया डुमरिया गांव से तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार साइबर अपराधियों की पहचान 19 वर्षीय सागर कुमार, 26 वर्षीय रामशंकर मिर्धा और 21 वर्षीय अमन कुमार तुरी के तौर पर हुई है। पुलिस ने इन साइबर अपराधियों के पास से 5 मोबाइल फोन और 5 सिम कार्ड बरामद किया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए साइबर थाना के डीएसपी सुमित प्रसाद ने बताया कि इस मामले में गिरफ्तार साइबर अपराधी रामशंकर मिर्धा का आपराधिक इतिहास रहा है। इसके अलावा इस बात की भी जानकारी दी गयी है कि इन साइबर अपराधियों द्वारा फर्जी मोबाइल नंबर से फर्जी बैंक अधिकारी बनकर आम लोगों को एटीएम बंद होने की जानकारी देकर झांसा देकर ठगी की जाती थी। इसके अलावे पेटीएम के माध्यम से ठगी करने के आरोप में इन तीनों को गिरफ्तार किया गया है।
