
*पति,सास और ननंद के अत्याचार से तंग आकर प्रवीण खातून ने आज धनबाद एसपी को लिखित शिकायत देकर न्याय की गुहार लगाई है*
*V24X7Bharat रिपोर्ट:- विश्वजीत सिन्हा एवं राजकुमार सिंह*
अपने पति और सास ननंद के अत्याचार से तंग आकर धनबाद पांडरपाला निवासी प्रवीण खातून ने आज धनबाद एसपी को लिखित शिकायत के माध्यम न्याय की गुहार लगाई है ।
- वही मीडिया से मुखातिब होते हुए प्रवीण खातून ने बताया कि 5 साल पहले उनकी शादी प्रेम प्रसंग के दौरान हुआ था इसके बाद अपने पति सास और ननद के साथ कुछ दिन ठीक-ठाक चला उसके बाद उनके ननंद और सास के द्वारा प्रताड़ित किए जाने लगा जिसके बाद अपने पति को लेकर अलग रहने लगी अलग रहने के बावजूद उनके सास और ननद परेशान और झगड़ा लड़ाई करने लगे जिसके बाद मेरे पति अपने मां के साथ चले गए और वहीं रहने लगे मैं अकेली किराए के मकान में रहती हूं जिस वक्त विवाद हुआ था उस वक्त मोहल्ले के सदर के द्वारा फैसला किया गया था की जो भी खर्चा होगा वो दिया जाएगा चाहे घर का किराया हो या खाना खर्ची । फैसला के बावजूद उनके पति द्वारा ₹1 नहीं दिया जा रहा है जिसको लेकर डोरी एक्ट का मामला दर्ज कराया गया था उन्होंने कहा कि मामला अभी चल ही रहा है । इसके बावजूद मेरे पति सास और ननद मेरे साथ मारपीट करते हैं और झूठा आरोप भी लगाते हैं इन्हीं सब मामलों को लेकर के आज एसएसपी से गुहार लगाने आई हूं कि मुझे जल्द से जल्द मेरा खर्चा दिया जाए उन्होंने कहा कि लगातार मेरे पति सास और ननंद के द्वारा मुझे प्रताड़ित किया जाता है अगर जल्द ही हमको न्याय नहीं मिला तो मैं आत्मदाह भी कर लूंगी उन्होंने कहा कि मेरा 5 साल का बच्ची है उस बच्ची को भी मुझसे छीनना चाहता है