
*आरा मोड़ में बंद घर को चोरों ने बनाया निशाना, लाखो की सम्पत्ति हुई चोरी*
भूली ओपी क्षेत्र के शमशेर नगर में चोरों ने एक घर से करीब ₹ 4 से 5 लाख का सामान चोरी कर लिया आपको बता दें बीती रात चोरों ने शमशेर नगर आरा मोड़ स्थिति मिहिजाम क्लिनिक के समीप एक बंद मकान को अपना निशाना बनाते हुए लगभग 21 हजार नगद और 2 लाख रुपए के सोने चांदी के आभूषण चुरा लिया। घटना की जानकारी देते हुए भुक्तभोगी महताब अंसारी ने बताया पुरा परिवार एक शादी समारोह में बरवाड़ा 14 तारीख से गए हुए थे, आज सुबह जब किसी कारण घर आना हुआ तो देखा मुख्य द्वार का ताला टूटा पड़ा है,और सारा सामान इधर उधर बिखरा पड़ा है ऐसा मानो चारों ने फुरसत से घर की तलाशी ली।और घर के अलमीरा का लॉकर तोड़ कर चोरों ने सोना का अंगूठी, मांगटीका,दो कान का सेट नथिया,और चांदी का ग्लास,पायल,आदि अपने साथ गए।वहीं महताब अंसारी ने मामले को लेकर इसकी सुचना भूली पुलिस को दी है। और भूली पुलिस की ओर से अपराधियों की तलाश में छापामारी कर रही है