राहें:-झारखंड पेंशनर समाज राहे के द्वारा गोमदा मोड़ से सुभाष चौक राहे तक रैली निकाली गई तथा भगवान बिरसा मुंडा के जयंती पर गोमदा मोड़ राहे में भगवान बिरसा मुंडा के चित्र पर माल्यार्पण किया गया एवं भगत सिंह के प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई इस अवसर पर पेंशनर समाज के अध्यक्ष डॉ परमेश्वर लाल ने कहा की भगवान बिरसा मुंडा के पद चिन्हों पर चल कर ही समाज का कल्याण किया जा सकता है समाज में फैली कुरीतियों को समाप्त किया जा सकता है मौके पर उपाध्यक्ष बाबूलाल राम सचिव कमल कांत सिंह उपसचिव सुरेंद्रनाथ प्रजापति कोषाध्यक्ष रामधन महतो संरक्षक श्री नाथ महतो पशुपति महतो सैनाथ महतो दुर्लभ महतो जोगेश्वर महतो धनंजय भोक्ता हराधन महतो जलेश्वर महतो आदि उपस्थित थे
Video Player00:0000:00Video Player00:0000:00Video Player00:0000:00Video Player00:0000:00Video Player00:0000:00Video Player00:0000:00Video Player00:0000:00Video Player00:0000:00Video Player00:0000:00
