स्पेशल एरिया कमिटी के सदस्य 25 लाख के इनामी नक्सली गौतम पासवान के घर पुलिस का बुलडोजर चला

 

 

झारखंड

चतरा

स्पेशल एरिया कमिटी के सदस्य 25 लाख के इनामी नक्सली गौतम पासवान के घर पुलिस का बुलडोजर चला।पुलिस की टीम ने इनामी नक्सली गौतम पासवान के घर पर बुलडोजर से घर का दरवाजा तोड़ दिया गया तथा घर में रखे खटिया, चौकी, टीबी, टेबल, कुर्सी, खिड़की समेत सभी सामान को जब्त कर थाना ले आयी। पुलिस ने कहा कि अगर इनामी नक्सली गौतम पासवान आत्मसमर्पण नहीं करता है, तो अन्य कांडो में फिर से संपत्ति को कुर्की किया जाएगा।