*मेटा इंडिया की हेड बनी संध्या देवनाथन पहली, 1 जनवरी से संभालेंगी कामकाज*
*नयी दिल्ली :* फेसबुक की पेरेंटल कंपनी मेटा ने संध्या देवनाथन को इंडिया का वाइस प्रेसिडेंट बनाया है. कंपनी ने यह जानकारी गुरुवार को दी है. कंपनी ने यह ऐलान मेटा इंडिया के कंट्री हेड अजीत मोहन द्वारा कंपनी छोड़ने के बाद ली और अब उन्होंने फेसबुक के राइवल ब्रांड स्नैप को जॉइन किया है.
उनके साथ ही वॉट्सएप इंडिया हेड अभिजित बोस और मेटा इंडिया के डायरेक्टर ऑफ पब्लिश पॉलिसी पालिसी राजिव अग्रवान ने कंपनी का साथ छोड़ा था.