धनबाद नगर निगम चुनाव में मेयर पद के लिए महिला आरक्षित सीट की नोटिफिकेशन जारी होते ही

*धनबाद नगर निगम चुनाव में मेयर पद के लिए महिला आरक्षित सीट की नोटिफिकेशन जारी होते ही* ।

*मेयर पद पर जीत के प्रबल दावेदार के रूप में उभरकर सामने आई सावित्री देवी ।*

*बाघमारा चिटाही स्थित आवास पर सुबह पांच बजे से रात दस बजे तक सुनी जाती लोगो की #फरियाद इनके घर के दरवाजे न कभी बंद होते है न गेटमैन द्वारा रोका #जाता है।*

 

*बीते दस पन्द्रह सालो से कोयलांचल की जनसमस्याओं को लेकर क्षेत्र मे संघर्षरत है। कोरोनाकाल में जब कोयलांचल के सारे नेता घरों में दुबके पड़े थे इस विकट परिस्थितियों में में भी उन्होंने लोगो के बीच सुखा #राशन एवं कई जगहों पर #लंगर की व्यवस्था #करवाकर अपने हाथो भोजन वितरण कर कोयलांचल में अपनी #जबरदस्त उपस्थिति दर्ज करवाई। इनके चुनाव लडने के संकेत मिलने से अखबारी नेताओं में मची खलबली।*