PM मोदी का तीन दिवसीय गुजरात दौरा

*PM मोदी का तीन दिवसीय गुजरात दौरा कल से, आठ चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे*
*नई दिल्ली : गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार 19 नवंबर से राज्य के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे, इस दौरान वे राज्य में आठ सभाओं को संबोधित करेंगे. वे 23 और 24 नवंबर को फिर गुजरात जाएंगे. शनिवार शाम 7:30 बजे पीएम मोदी वलसाड़ में जनसभा को संबोधित करेंगे, रात को वे वहीं रुकेंगे*.
*अगले दिन रविवार सुबह 10:15 बजे वे सोमनाथ मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे. इसके बाद वरावल, धौराजी, अमरेली और बोटाड में चार चुनावी सभाएं होंगी. वरावल में सुबह 11 बजे, धौराजी में 12: 45 बजे, अमरेली में दोपहर 2:30 बजे और बोटाड में 6:15 बजे जनसभा होगी. प्रधानमंत्री मोदी इसके बाद गांधी नगर आएंगे. रात्रि विश्राम राजभवन में होगा. सोमवार को फिर वे चुनाव अभियान पर निकलेंगे, इस दिन पीएम की तीन चुनावी सभाएं होंगी. वे दोपहर 12 बजे सुरेंद्र नगर, दोपहर दो बजे जंबुसार और शाम 4 बजे नवसारी में चुनावी सभा होगी*